Hindi Newsportal

Israel Palestine War: ऑपरेशन अजय के तहत 274 भारतीयों को युद्ध संकट से निकाला, इजराइल से दिल्ली पहुंची चौथी फ्लाइट

0 1,015
Israel Palestine War: ऑपरेशन अजय के तहत 274 भारतीयों को युद्ध संकट से निकाला, इजराइल से दिल्ली पहुंची चौथी फ्लाइट

 

इजराइल और हमास की जंग के बीच इजराइल में फंसे भारतीयों को रेस्क्यू किया जा रहा है। आज यानी रविवार को ऑपरेशन अजय के तहत भारत की चौथी फ्लाइट इजराइल से 274 भारतीयों को सुरक्षित लेकर दिल्ली पहुंच गयी है। इस दौरान केंद्रीय मंत्री वी.के सिंह ने युद्ध संकट के बीच से लौटे सभी भारतीयों का भारत के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा देकर उनका स्वागत किया।

इससे पहले इस ऑपरेशन की तीसरी फ्लाइट शनिवार देर रात इजरायल से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पहुंची थी। जिसमें 197 भारतीय नागरिक को इजराइल से वापस लाया गया था। गौरतलब है कि ऑपरेशन अजेय के तहत अब तक 644 लोगों को भारत सुरक्षित वापस लाया जा चुका है।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजरायल में फंसे करीब 18,000 भारतीयों को वापस लाने के लिए ऑपरेशन अजेय शुरू किया है। भारतीयों का पंजीकरण गुरुवार से शुरू हो गया था। इजराइल और फिलिस्तीन के बीच जंग को करीब एक सप्ताह से अधिक समय हो गया है, जिसमें 1,300 से अधिक इजरायली मारे गए, वहीं, इजरायल की जवाबी कार्रवाई में 1,000 से अधिक फिलिस्तीनी भी मारे गए हैं।