Hindi Newsportal

IPL 2024: KKR ने DC को सात विकेट से दी मात, सॉल्ट ने गेंदबाजों को धोया, जड़ा अर्धशतक

फाइल इमेज
0 212

IPL 2024: KKR ने DC को सात विकेट से दी मात, सॉल्ट ने गेंदबाजों को धोया, जड़ा अर्धशतक

 

आईपीएल 2024 का 47वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। इस दौरान KKR ने DC को सात विकेट से हरा दिया। यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला गया। इसी के जीत के साथ केकेआर के खाते में अब 12 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर मौजूद हैं। वहीं, उनका नेट रनरेट 1.096 का हो गया है, जबकि दिल्ली इस सीजन की छठी शिकस्त के साथ छठे पायदान पर खिसक गई है।

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया। लेकिन केकेआर के गेंदबाजों ने पंत के इस फैसले को गलत साबित कर दिया. केकेआर ने दिल्ली को पहला झटका मैच के दूसरे ही ओवर में दिया। पहले बल्लेबाजी का फैसला लेते हुए डीसी ने 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 153 रन बनाए। जवाब में कोलकाता ने सात विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया।

इस मैच में फिल सॉल्ट और सुनील नरेन ने केकेआर को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट 79 रनों की साझेदारी हुई। नरेन 10 गेंदों में 15 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वहीं, फिल सॉल्ट ने 26 गेंदों में जोरदार अर्धशतक लगाया। यह उनके बल्ले से इस सीजन का चौथा अर्धशतक निकला।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11-

कोलकाता नाइट राइडर्स: फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।

इम्पैक्ट सब: अंगकृष रघुवंशी, सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, रहमानुल्लाह गुरबाज।

दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, शाई होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रसिख डार सलाम, लिजाड विलियम्स, खलील अहमद।

इम्पैक्ट सब: मुकेश कुमार, प्रवीण दुबे, रिकी भुई, सुमित कुमार, कुमार कुशाग्र।