Hindi Newsportal

IPL 2023 SRH Vs RCB: आईपीएल के 65वें मुक़ाबले में हैदरबाद और बैंगलोर की टीमों का होगा आमना-सामना, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग 11 

0 2,262

IPL 2023 SRH Vs RCB: आईपीएल के 65वें मुक़ाबले में हैदरबाद और बैंगलोर की टीमों का होगा आमना-सामना, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

आईपीएल 16 का 65वां मुक़ाबला आज यानी 18 मई गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। यह मैच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद में खेला जाएगा। इस मैच के ज़रिए दोनों ही टीमें आईपीएल 2023 का 13वां लीग मैच खेलेंगी।

इस मैच में जीत दर्ज आरसीबी कर प्लेऑफ की ओर बढ़ाना चाहेगी। वहीं हैदराबाद की टीम अंक तालिका में नीचे से दूसरे स्थान पर है और प्लेऑफ में पहुंचने के उसके कोई आसार नहीं हैं। लेकिन आज के मैच में बैंगलोर के लिए वे मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं। बैंगलोर अब भी प्लेऑफ की दौड़ में है लेकिन अगर हैदराबाद के खिलाफ उसे हार मिली तो उसकी राह बेहद और बेहद कठिन हो जाएगी।

इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा। इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग ‘जियो सिनेमा’ एप पर उपलब्ध रहेगी। इस एप पर आप फ्री में यह मुकाबला देख सकते हैं। यहां आप 10 अलग-अलग भाषाओं में मैच का आनंद ले सकते हैं।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11 

सनराइजर्स हैदराबाद : विवरंत शर्मा, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्को जानसन, मयंक मारकंडे, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, एडेन मार्करम (कप्तान), अब्दुल समद

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, रावत, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वेन पार्नेल, हर्षल पटेल, विजयकुमार वैशाक, मोहम्मद सिराज, माइकल ब्रेसवेल

 

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.