Hindi Newsportal

India vs Bangladesh: बांग्लादेश के खिलाफ भारत ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला, तिलक वर्मा का वनडे डेब्यू

Photo Credit: @BCCI
0 790

नई दिल्ली: Asia Cup 2023 के फाइनल में अपनी जगह बना चुकी टीम इंडिया आज बांग्लादेश से मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. मुकाबला कोलंबो के आर.प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया की नजर लगातार चौथी जीत पर होगी.

 

बता दें कि बांग्लादेश की टीम सुपर-4 के अपने दोनों शुरुआती मैच हार चुकी है, वहीं भारत लगातार जीत दर्ज कर फाइनल में पहुंच चुकी है. लेकिन बांग्लादेश का रिकॉर्ड भारत के खिलाफ बेहतरीन रहा है. ऐसे में भारतीय टीम इस मुकाबले को हल्के में नहीं लेना चाहेगी. टीम इंडिया ने ग्रुप राउंड में नेपाल को 10 विकेट से हराने के बाद सुपर-4 में पाकिस्तान और श्रीलंका को मात दी. फाइनल में भारत और श्रीलंका 17 सितंबर को भिड़ेंगे.

 

बांग्लादेश के खिलाफ हो रहे इस मुकाबले में टीम इंडिया ने अपनी टीम में कुछ फेर बदल किए हैं. रोहित ने अपनी टीम में युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा को शामिल किया है. इसी के साथ तिलक वर्मा वनडे में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं. इसके अलावा टीम में सूर्यकुमार यादव और प्रसिद्ध कृष्णा को मौका दिया गया है.

भारतीय XI :
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, ईशान किशन, सूर्य कुमार यादव, केएल राहुल, तिलक वर्मा, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, शारदुल ठाकुर

बांग्लादेश :
शाकिब अल हसन (कप्तान), अनामुल हक बिजॉय, नजमुह हुसैन शांटो, तौहिद हृदय, अफीफ हुसैन ध्रुबो, मेहदी हसन मिराज, तास्किन अहमद, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरीफुल इस्लाम, नासुम अहमद, शाक मेहदी हसन, नईम शेख, शमीम हुसैन, तंजिद हसन तमीम, तंजिम हसन साकिब