Hindi Newsportal

Ind vs Pak World Cup 2023: अगर आप है अमीर… तो ही मैदान में देख सकेंगे भारत और पाकिस्तान का मुकाबला

0 484

नई दिल्ली: आईसीसी विश्व कप 2023 में भारत और पाकिस्तान क्रिकेट टीमों के बीच बहुप्रतीक्षित मुकाबले का उत्साह आसमान पर है. जी हां यह सिर्फ हम ऐसे ही नही कह रहे हैं बल्कि इस मुकाबले की टिकट की कीमतों में वृद्धि इस बात का सबूत है.

 

एशिया कप में भले ही पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की परफॉर्मेंस थोड़ी खराब रही हो, लेकिन क्रिकेट फैंस का इन दोनों टीमों को आपस में भिड़ते देखने का उत्साह खत्म नहीं हुआ है. यही कारण है कि अहमदाबाद में दोनों टीमों के बीच आईसीसी वर्ल्ड कप (World Cup 2023) मैच का टिकट खरीदने के लिए लोग कोई भी कीमत देने को तैयार हो रहे हैं. यह मैच 14 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. एक लाख 32 हजार की क्षमता वाले इस स्टेडियम के फुल रहने की संभावना है. 29 अगस्त और तीन सितंबर को प्राइमरी टिकट सेल के दौरान केवल एक घंटे के भीतर सारी टिकटें बिक गई थीं.

 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक ऑनलाइन स्पोर्ट्स टिकट प्लेटफॉर्म एप पर साउथ प्रीमियम ईस्ट थ्री सेक्शन के टिकट की कीमत 21 लाख रुपये तक पहुंच गई है. वहीं, अपर टियर में सिर्फ दो सीटें बची दिख रही थीं. इन दो टिकटों की कीमत 57 लाख रुपये दिख रही थी. टिकटों की इन कीमतों पर सोशल मीडिया पर फैंस में नाराजगी दिख रही है.

 

“क्या हो रहा है? वियागोगो वेबसाइट पर भारत बनाम पाकिस्तान के विश्व कप टिकटों की कीमत 65,000 से 4.5 लाख “प्रति टिकट” तक है! इन निगमों से दिनदहाड़े डकैती!, ”एक उपयोगकर्ता ने टिप्पणी की.

 

एक अन्य उपयोगकर्ता ने लिखा, “#INDvPAK विश्व कप मैच के लिए टिकट Viagogo पर उपलब्ध हैं. कीमतों को देखो.”

 

एक तीसरे उपयोगकर्ता ने टिप्पणी की, “कल मैंने 15 लाख का टिकट देखा, और अब यह या तो बिक गया है या फिर Viagogo ऐप से हटा दिया गया है.”