Hindi Newsportal

ICC वर्ल्ड कप 2023 के दो मुकाबले आज, यह चार टीमें होंगी आमने-सामने

The International Cricket Council (ICC) Men's Cricket World Cup Trophy on display during the 2nd ODI cricket match between West Indies and India, at Kensington Oval in Bridgetown, Barbados, on July 29, 2023. India will host the 13th edition of the ICC World Cup from 5 October to 19 November 2023. (Photo by Randy Brooks / AFP) (Photo by RANDY BROOKS/AFP via Getty Images)
0 1,135

ICC वर्ल्ड कप 2023 के दो मुकाबले आज, यह चार टीमें होंगी आमने-सामने

 

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 टूनामेंट के19वां और 20वां मुकाबला खेला जाएंगे। इन दोंनों मैचों का आयोजन दो अलग-अलग शहरों में किया जा रहा है। पहला मैच सुबह 10 बजे से नीदरलैंड और श्रीलंका के बीच लखनऊ के अटल बिहारी इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है, वहीं दूसरा मैच इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच दोपहर 2 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।

श्रीलंका बनाम नीदरलैंड 

बता दें कि श्रीलंका ने अब तक तीन मैच खेले हैं और तीनों में उसे करारी हार मिली है. पॉइंट्स टेबल में वह सबसे नीचे मौजूद है. टीम के लिए एक और बड़ा झटका यह है कि कप्तान दासुन शनाका चोट के चलते बाहर हो गए हैं. ऐसे में श्रीलंका के लिए इस वर्ल्ड कप में कुछ भी अच्छा नहीं हो रहा है.

उधर, नीदरलैंड्स ने वर्ल्ड कप 2023 के अपने तीन में से एक मुकाबला जीता है. उसने अपने पिछले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को पटखनी दी थी. इस जीत के बाद डच खिलाड़ियों के हौसले आसमान पर होंगे।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11 

श्रीलंका: कुसल मेंडिस (कप्तान, विकेटकीपर), पाथुम निसंका, कुसल परेरा/दिमुथ करुणारत्ने, सादिरा समरविकर्णा, चरिथ असलंका, धनंजय डिसिल्वा, दुनिथ वेलालागे, चामिका करुणारत्ने, महीष तीक्ष्णा, लाहिरु कुमारा, दिलशान मदुशंका.

नीदरलैंड्स: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान, विकेटकीपर), विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ’डोड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीड, तेजा नीदामानुरु, सिब्रांड एंगलब्रेचट, रोएलोफ वान डेर मर्व, लोगन वान बीक, आर्यन दत्त, पॉल वान मीकरन.

इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका 

गौरतलब है कि इंग्लैंड ने अपने आखिरी मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेला, जहां इंग्लैंड ने टॉस जीता और फील्डिंग का फैसला किया। अफगानिस्तान की शुरुआत शानदार रही, जहां गुरबाज ने 80 रनों की पारी खेलकर दबदबा बनाए रखा, जिसके कारण टीम ने बोर्ड पर 284 रन बनाए। इंग्लैंड की शुरुआत उस तरह नहीं रही जैसा वह चाहते थे, उन्होंने अपना पहला विकेट जल्दी खो दिया और एक के बाद एक विकेट गिरते चले गए। आखिर में उन्हें 69 रनों से मैच हारना पड़ा।

वहीं दक्षिण अफ्रीका ने अपने आखिरी मैच में नीदरलैंड के खिलाफ मुकाबला खेला, जहां दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीता और फील्डिंग का फैसला किया। अच्छी शुरुआत के बाद वे लगातार विकेट खोते रहे और सात विकेट के नुकसान पर 140 रन पर सिमट गए। स्कॉट एडवर्ड्स ने 78 रनों की कप्तानी पारी खेली, जिससे उनकी टीम 245 के अच्छे स्कोर तक पहुंच गई। दक्षिण अफ़्रीका भी नियमित अंतराल पर विकेट खोता रहा। नीदरलैंड्स ने दक्षिण अफ्रीका पर 38 रन से जीत दर्ज कर टूर्नामेंट में बड़ा उलटफेर कर दिया।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11 

इंग्लैंड : जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, रीस टॉपले

साउथ अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसेन, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, गेराल्ड कोएत्ज़ी, लुंगी एनगिडी