Hindi Newsportal

ICC वर्ल्ड कप 2023 का दूसरा मैच आज, पाकिस्तान और नीदरलैंड की टीम में होगी भिड़ंत, पढ़ें कब और कहां होगा मुक़ाबला 

0 1,253
ICC वर्ल्ड कप 2023 का दूसरा मैच आज, पाकिस्तान और नीदरलैंड की टीम में होगी भिड़ंत, पढ़ें कब और कहां होगा मुक़ाबला 

 

ICC वर्ल्ड कप का आगाज हो चुका है। 5 अक्टूबर यानी बीते गुरुवार को इसकी शुरुआत हुई। इस वर्ल्ड कप का पहला मैच न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच हुआ। जिसमें इंग्लैंड को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। वहीं इस टूर्नामेंट का दूसरा मुक़ाबला आज यानी शुक्रवार 06 अक्टूबर को खेला जाएगा।

यह मैच पाकिस्तान और नीदरलैंड की टीमों के बीच खेला जाएगा। गौरतलब है कि वर्ल्ड कप में नीदरलैंड्स चौथी बार खेल रही है। इस टीम का पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है। दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबलों में पडोसी मुल्क़ पाकिस्तान की टीम का पलड़ा भारी रहा है। बता दें कि नीदरलैंड के खिलाफ विश्व कप के अलावा वनडे मैच में पाकिस्तान ने सारे मुकाबले जीते हैं।

कब और कहां होगा मुक़ाबला

दोनों टीमों के बीच यह मुक़ाबला आज यानी हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा। जहां टॉस के लिए दोनों टीमें आधा घंटा पहले ही मैदान में होंगी।

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11 

पाकिस्तान टीम

फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम, रिजवान, सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, हसन अली।

नीदरलैंड्स टीम

विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओडोड, वेस्ले बैरेसी, बास डी लीडे, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, तेजा निदामानुरु, स्कॉट एडवर्ड्स, रूलोफ वैन डेर मेरवे, लोगान वैन बीक, पॉल वैन मीकेरेन, आर्यन दत्त।