Hindi Newsportal

Holi 2023: होली सेलिब्रेशन में जाड़ें नए-पुराने गानों की यह प्ले लिस्ट, इन गानों के बिना अधूरी है होली

0 1,234

Holi 2023: होली का त्योहार रंगों और मस्ती का त्योहार है. इस त्योहार पर लोग गिले शिकवे भूल कर एक दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर जश्न मनाते है. नाचते है, गाते है और इस प्यार के त्यौहार में गमों को भूल खुशियों में गुम हो जाते हैं.

अब बात नाच-गाने की हो रही है और बॉलीवुड के गाने ना बजे, ऐसा कैसे हो सकता है. हिंदी सिनेमा में हर तरह के संगीत पाए जाते हैं चाहे वह त्यौहार हो या फिर किसी से प्यार गाने की लिस्ट काफी लंबी है. तो अगर आपको भी अपनी होली पार्टी में रंग जमाना है तो इन गानों कि लिस्ट में से चुन लीजिए आपके लिए सॉन्ग्स क्योंकि होली है भाई होली है…

 

तो चलिए इस होली पर हिंदी फिल्मों के कुछ सुपरहिट गानों को बजाकर इस रंगों के त्यौहार के बनाए यादगार:

 

गाना: होली खेलें रघूवीरा

गाना: रंग बरसे

गाना: होली रे होली

गाना: होली के दिन

गाना: बलम पिचकारी

गाना: होलिया में उड़े रे गुलाल

गाना: लेट्स प्ले होली

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.