Hindi Newsportal

G20 शिखर सम्मेलन से पहले दिल्ली में पांच से ज्यादा मेट्रो स्टेशनों की दीवारों पर लिखे खालिस्तान समर्थक नारे

0 542
G20 शिखर सम्मेलन से पहले दिल्ली में पांच से ज्यादा मेट्रो स्टेशनों की दीवारों पर लिखे खालिस्तान समर्थक नारे

 

देश की राजधानी दिल्ली में अगले महीने से G20 शिखर सम्मलेन होने जा रहा है। लेकिन इससे पहले दिल्ली के पांच से ज्यादा मेट्रों स्टेशनों की दीवारों पर खालिस्तानी समर्थक नारे लिखे गए हैं। G20 सम्मेलन से ठीक पहले इस घटना की वजह से सुरक्षा को लेकर बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है। ऐसे में दिल्ली पुलिस हरकत में आगयी है। दिल्ली पुलिस ने इस मामले जांच शुरू कर दी है. साथ ही कानूनी कार्रवाई कर रही है।

 

गौरतलब है कि जी20 समिट में दुनियाभर से कई विदेशी मेहमान दिल्ली पधारने वाले है। इस दौरान कई देशों के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी शामिल रहेंगे। लेकिन भारत में G20 शिखर सम्मलेन से पहले दिल्ली के मेट्रों स्टेशनों पर यह करतूत की गयी है।

दिल्ली के जिन मेट्रो स्टेशनों के दीवारों पर स्लोगन लिखे गए हैं, उनमें शिवाजी पार्क मेट्रो स्टेशन, नांगलोई मेट्रो स्टेशन, मादीपुर, पश्चिम विहार और उद्योग विहार महाराज सूरजमल स्टेडियम के नाम शामिल हैं. इसके अलावा, गवर्नमेंट सर्वोदय बाल विद्यालय नांगलोई और पंजाबी बाग की दीवारों पर भी स्लोगन लिखे गए हैं।

बताते चलें कि दिल्ली में मेट्रो स्टेशनों पर अलग-अलग खालिस्तान समर्थक नारे लिखने के मामले में ‘सिख फॉर जस्टिस’ संगठन ने वीडियो जारी किया है। यही संगठन इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर भारत की छवि को धूमिल करने के लिए जिम्मेदार है।