Hindi Newsportal

बिहार विधान परिषद के स्थानीय निकाय चुनाव के लिए मतगणना जारी

बिहार एमएलसी चुनाव
0 348

 बिहार विधान परिषद के स्थानीय निकाय चुनाव के लिए मतगणना जारी

 

बिहार विधान परिषद के स्थानीय निकाय चुनाव के लिए मतगणना जारी है। इस बार 24 सीटों के लिए 187 प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत अजमाई है। इससे पहले सोमवार को 24 सीटों पर हुए मतदान में 97.86 फीसदी वोट पड़े थे।

बिहार की 24 विधान परिषद सीटों पर बीजेपी के 12, जेडीयू के 11 और एक सीट पर केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस की राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के उम्मीदवार मैदान में है, वहीं, आरजेडी के 23 सीटों पर तो सीपीआई एक सीट पर प्रत्याशी है। कांग्रेस 15 सीटों पर किस्मत आजमा रही है। इसके अलावा कुछ सीटों पर चिराग पासवान की लोजपा रामविलास और मुकेश सहनी के वीआईपी के उम्मीदवार भी हैं

 

 

24 सीटों पर चार अप्रैल को वोटिंग आज हुई। एनडीए से जेडीयू 11 और बीजेपी 12 सीटों पर लड़ रही है।

 

इन 24 सीटों पर चुनाव

  • सीवान-
  • समस्तीपुर
  • गोपालगंज-
  • पटना-
  • नवादा-
  • गोपालगंज –
  • नालंदा –
  • समस्तीपुर-
  • बेतिया-
  • रोहतास-
  • आरा-