बिहार विधान परिषद के स्थानीय निकाय चुनाव के लिए मतगणना जारी
बिहार विधान परिषद के स्थानीय निकाय चुनाव के लिए मतगणना जारी है। इस बार 24 सीटों के लिए 187 प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत अजमाई है। इससे पहले सोमवार को 24 सीटों पर हुए मतदान में 97.86 फीसदी वोट पड़े थे।
बिहार की 24 विधान परिषद सीटों पर बीजेपी के 12, जेडीयू के 11 और एक सीट पर केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस की राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के उम्मीदवार मैदान में है, वहीं, आरजेडी के 23 सीटों पर तो सीपीआई एक सीट पर प्रत्याशी है। कांग्रेस 15 सीटों पर किस्मत आजमा रही है। इसके अलावा कुछ सीटों पर चिराग पासवान की लोजपा रामविलास और मुकेश सहनी के वीआईपी के उम्मीदवार भी हैं
पटना: बिहार विधान परिषद(MLC) चुनाव 2022 की मतगणना जारी है। pic.twitter.com/ghaMH22sCb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 7, 2022
24 सीटों पर चार अप्रैल को वोटिंग आज हुई। एनडीए से जेडीयू 11 और बीजेपी 12 सीटों पर लड़ रही है।
इन 24 सीटों पर चुनाव
- सीवान-
- समस्तीपुर
- गोपालगंज-
- पटना-
- नवादा-
- गोपालगंज –
- नालंदा –
- समस्तीपुर-
- बेतिया-
- रोहतास-
- आरा-