Hindi Newsportal

Asian Games: निशानेबाजी में भारत को एक और गोल्ड, रोशिबिना देवी ने जीता सिल्वर

0 298

Asian Games: एशियन गेम्स में भारतीय दल का प्रदर्शन शानदार रहा. भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाते हुए अबतक कुल 24 मेडल हासिल कर लिए है. जिसमें 6 गोल्ड मेडल शामिल हैं. हांग्जो एशियन गेम्स में सरबजोत सिंह, शिव नरवाल और अर्जुन सिंह चीमा ने 10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता.

वुशु स्टार रोशिबिना देवी महिलाओं के 60 किग्रा में सिल्वर मेडल जीतने में सफल रही हैं. जीत के बाद मीडिया से बात करते हुए रोशिबिना ने कहा, बहुत अच्छा लग रहा है लेकिन मैं देश के लिए गोल्ड मेडल नहीं जीत पाई तो थोड़ा दुखी भी हूं…मेडल का श्रेय मैं मणिपुर के लोगों और अपने सभी सर को देती हूं जिनके समर्थन से मैं यहां तक पहुंची हूं. मैं उन सबको धन्यवाद देती हूं.

 

इसके अलावा  हृदय छेदा और अनुश अग्रवाल घुड़सवारी में व्यक्तिगत ड्रेसेज – इंटरमीडिएट अनुशासन फाइनल में प्रतिस्पर्धा करने के लिए तैयार हैं. आज भारतीय पुरुष हॉकी और फुटबॉल टीमें भी मेडल की दौड़ में बने रहने के लिए अपने-अपने मैच जीतने की कोशिश करेगी.

 

Click here for Latest Fact Checked News On NewsMobile WhatsApp Channel

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram