Hindi Newsportal

Amul Milk: महंगाई की मार, थैली वाले दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की हुई वृद्धि

0 187
Amul Milk: महंगाई की मार, थैली वाले दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की हुई वृद्धि

 

देश की जनता इन दिनों महंगाई की मार झेल रहे हैं। ऐसे जनता को एक और बड़ा झटका लगा है। अमूल ब्रांड नाम से दूध और दूध उत्पादों का विपणन करने वाली कंपनी गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ ने आज, 3 जून से देश भर के सभी बाजारों में ताजे थैली वाले दूध की कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की है।

 

अमूल गोल्ड दूध में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी के अलावा अमूल शक्ति और टी स्पेशल की कीमतों में भी दो रुपये प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। दूध की कीमत में यह बढ़ोतरी कल यानी सोमवार से लागू हो जाएगी।

दिल्ली में दाम बढ़ने के बाद ग्राहकों को अमूल गोल्ड के लिए 66 रुपये की जगह 68 रुपये चुकाने होंगे, जबकि आधा लीटर अमूल गोल्ड की कीमत 34 रुपये होगी। वहीं अमूल ताजा आधा लीटर की कीमत 26 रुपये से बढ़कर 27 रुपये हो गई है। अमूल शक्ति आधा लीटर की कीमत 29 रुपये से बढ़ाकर 30 रुपये कर दी गई है. अमूल ताजा स्मॉल पाउच को छोड़कर सभी के दाम दो रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिए गए हैं।

इसके साथ ही अमूल गाय के दूध के लिए उपभोक्ताओं को 56 रुपये प्रति लीटर चुकाने होंगे. इसके अलावा अमूल ताजा की कीमत 54 रुपये और अमूल टी-स्पेशल की कीमत 62 रुपये प्रति लीटर होगी। ‘अमूल’ ब्रांड के तहत दूध और डेयरी उत्पादों का विपणन करने वाली जीसीएमएमएफ के एमडी जयेन मेहता ने कहा कि उत्पादन की बढ़ी हुई लागत की भरपाई के लिए किसानों को यह बढ़ोतरी आवश्यक है।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.