Hindi Newsportal

आसमान में एक और छलांग लगाने के लिए तैयार ISRO, शेयर की गगनयान मिशन की तस्वीरें

0 619

नई दिल्ली: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) एक बार फिर आसमान में छलांग लगाने के लिए तैयार है. ISRO ने गगनयान मिशन की तस्वीर साझा की है. इसरो ने बताया कि, गगनयान मिशन के लिए मानवरहित उड़ान परीक्षण शुरू किया जाएगा.

बता दें कि इस महीने के अंत में परीक्षण के लिए विकसित यान से अंतरिक्ष यात्रियों को निकालने की प्रणाली ‘क्रू एस्केप सिस्टम’ का परीक्षण करने की योजना बना रहा है. इससे जुड़ी कुछ तस्‍वीरें इसरो ने एक्‍स पर शेयर की हैं और इसके साथ बताया कि तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं.

 

विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (वीएसएससी) के निदेशक एस उन्नीकृष्णन नायर ने बताया, “तैयारियां जोरों से चल रही हैं. यान प्रणाली के सभी हिस्से (प्रक्षेपण के लिए)श्री हरिकोटा पहुंच गये हैं. उन्हें जोड़ने का काम जारी है. हम अक्टूबर महीने के अंत में इसे प्रक्षेपित करने के लिए तैयार हैं.”