Hindi Newsportal

IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मे भारत को मिली हार, WI ने 4 रन से जीता मुकाबला

0 495

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच हुए पहले टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज ने भारत को 4 रनों से हराकर टी20 का पहला मुकाबला अपने नाम कर लिया है. शानदार गेंदबाजी और फिल्डिंग के कमाल के चलते भारत 150 रन नहीं बना सकी.

 

दरअसल टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीस ने भारत के सामने 6 विकेट खोकर 149 रन बनाए. वैसे तो भारत के लिए यह काफी आसान लक्ष्य था लेकिन इस लक्ष्य को भारत के लिए ओबेड मैककॉय, जेसन होल्डर और रोमारियो शेफर्ड ने कठिन बना दिया और जीत को भारत से छीन लिया.

 

बता दें कि मैच में भारत की ओर से हार्दिक पांड्या 19, संजू सैमसन 12, अक्षर पटेल 13 और कुलदीप यादव 2 रन बनाए तो वहीं सूर्या ने 21 गेंद पर 21 रन की पारी खेली, वहीं, डेब्यू करने वाले तिलक वर्मा ने 22 गेंदों में 39 रन की पारी खेली लेकिन टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं रहे. भारत को आखिरी ओवर में 6 रन की दरकार थी लेकिन मुकेश कुमार आखिरी गेंद पर चमत्कार नहीं कर पाए और केवल 1 रन ही बना पाए. ऐसे में भारत यह मैच 4 रन से हार गया.

 

वेस्टइंडीज की ओर से पॉवेल ने 32 गेंदों में 3 चौके-3 छक्के ठोक 48 रन की पारी खेली और साथ ही शानदार फॉर्म में दिख रहे निकोलस पूरन ने 34 गेंद रप 41 रन बनाकर वेस्टइंडीज की पारी को 149 रन पर ले जाने में अहम भूमिका निभाई.