Hindi Newsportal

IND vs WI 1st Test: अश्विन के चक्रव्यूह में फंसे वेस्‍टइंडीज के बल्लेबाज, पहले दिन के खेल में 150 रनों पर सिमटी WI

0 250

नई दिल्‍ली: वेस्‍टइंडीज के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज के पहले मैच के पहले ही दिन भारत ने अपना दबदबा बना लिया है. रोहित शर्मा की मेजबानी में टीम इंडिया ने मेजबान पर शिकंजा कसते हुए पहले दिन के खेल को खत्म करते हुए वेस्टइंडीज को महज 150 रनों के स्कोर पर धराशाही कर दिया.

 

पहले दिन के खेल खत्म होने तक भारत ने अपनी पहली पारी में बिना किसी नुक्सान के 80 रन बनाएं. भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज यथस्वी जायसवाल 40 और कप्तान रोहित शर्मा 30 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं.

 

टीम इंडिया की ओर से आर. अश्विन की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन किया और वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी को कमजोर कर दिया.

 

मैच का पहला दिन स्पिनर्स के नाम रहा. पहले दिन ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपना जलवा दिखाया उन्होंने 24.3 ओवर के अपने स्‍पैल में महज 60 रन देकर 5 विकेट लिए. अपने इस ‘पंजे’ के साथ उन्‍होंने 33वीं बार पांच या इससे अधिक विकेट हासिल किए हैं. वहीं इस कड़ी में अश्विन का साथ देते हुए सर जडेजा ने भी अपने खाते में 3 विकेट डाले. कुल मिलाकर मैच में 8 विकेट स्पिनरों के नाम रहे. साथ ही सिराज और ठाकुर के खाते में 1-1 विकेट जुड़े.