Hindi Newsportal

Cyclone Biparjoy: गुजरात में तबाही मचाने के बाद अब राजस्थान में भारी बारिश का खतरा

0 352

नई दिल्ली: गुजरात में सौराष्ट्र और कच्छ के तटीय इलाकों में तबाही के निशान छोड़ने के बाद अब चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का खतरा राजस्थान में बढ़ता दिखाई दे रहा है. तूफान बिपरजॉय के चलते राजस्थान में भीषण बारिश होने की संभावना है.

 

गुजरात के कच्छ और सौराष्ट्र क्षेत्रों में तबाही मचाने के बाद चक्रवात बिपरजॉय कमजोर पड़ गया और दक्षिण राजस्थान की ओर बढ़ गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक चक्रवाती तूफान बिपरजॉय 16 जून को रात में दक्षिण-पश्चिम राजस्थान से सटे दक्षिण-पूर्व पाकिस्तान और धोलावीरा से लगभग 100 किमी उत्तर-पूर्व में कच्छ के ऊपर एक गहरे डिप्रेशन में कमजोर हो गया.

 

गुजरात में हुई तबाही के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चक्रवात ‘बिपरजोय’ से प्रभावित क्षेत्रों में स्थिति का जायजा लेने के लिए गुजरात के कच्छ और जखाऊ बंदरगाह का दौरा करेंगे. साथ ही वह सीएम और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे. वह सबसे पहले प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण भी करेंगे.

 

बता दें कि, चक्रवात से हुई तबाही के बाद गुजरात सरकार के सामने करीब 1,000 गांवों में बिजली आपूर्ति बहाल करने और सड़कों पर गिरे पेड़ों को हटाने की तत्काल चुनौती है.