Hindi Newsportal

DGCA ने AIR INDIA के पायलट को किया सस्पेंड, महिला मित्र को कॉकपिट में बैठाने का है मामला

0 1,204

DGCA ने AIR INDIA के पायलट को किया सस्पेंड, महिला मित्र को कॉकपिट में बैठाने का है मामला

 

नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने एयर इंडिया के एक पायलट के खिलाफ शख्त कार्रवाई की है। दुबई-दिल्ली फ्लाइट के एक पायलट पर सुरक्षा संबंधी लापरवाही का मामला सामने आया है। यहाँ डीजीसीए एयर इंडिया के पायलट के लाइसेंस को तीन महीने के लिए सस्पेंड कर दिया है। इसके साथ ही सुरक्षा से जुड़े अहम मामले में सही ढंग से और प्रभावी कार्रवाई नहीं करने के आरोप में एयर इंडिया एयरलाइन पर भी पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

महिला मित्र को कॉकपिट में बैठाने का है मामला

दरअसल दिल्ली-दुबई उड़ान AI 915 के पायलट ने नियमों का उल्लंघन किया था। बीते 27 फरवरी को दुबई से दिल्ली की फ्लाइट में पायलट ने अपनी महिला मित्र को फ्लाइट की कॉकपिट ने बैठाया था। इस मामले में डीजीसीए ने इसे बड़ी लापरवाही मानते हुए सख्त कार्रवाई की है। डीजीसीए के मुताबिक, पायलट तीन महीने के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। जबकि को-पायलट को चेतावनी दी गई है। अभी इस मामले की एयर इंडिया भी जांच कर रही है।