Hindi Newsportal

Go First ने 5 मई तक की उड़ानें की रद्द, इससे पहले 3-4 तारीख को रोका था परिचालन

0 413

नई दिल्ली: गो फर्स्ट एयरलाइन की मुसीबतें बढ़ती जा रहीं हैं. फंड की भारी कमी के कारण गो फर्स्ट एयरलाइन अपनी उड़ाने बंद करने जा रही है. वह 3-5 तारीख तक विमानों का परिचालन नहीं करेगी.

 

फंड की भारी कमी के कारण गो फर्स्ट एयरलाइन (Go First Airline) बुधवार से शुक्रवार तक के लिए अपनी उड़ानें बंद कर देगी. एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि एयरलाइन के बेड़े का केवल 50 प्रतिशत ही परिचालन में है क्योंकि उसे अमेरिकी फर्म प्रैट एंड व्हिटनी (P) से अतिरिक्त इंजन नहीं मिल रहे हैं.

 

गो फर्स्ट को भेजे गए नोटिस के बाद कंपनी ने डीजीसीए को बताया कि वह 3-5 तारीख तक विमानों का परिचालन नहीं करेगी. इससे पहले डीजीसीए ने नोटिस भेजकर गो फर्स्ट से पूछा था कि कंपनी बगैर सूचना और अनुमति के उड़ानों को क्यों रद्द कर दिया. यात्रियों के हितों को ध्यान में रखते हुए किसी भी उड़ान को रद्द करने से पहले डीजीसीए से अनुमति लेना अनिवार्य  होता है.