Hindi Newsportal

IND vs SL: T20 के बाद ODI में जीत की मंशा से उतरेगी टीम इंडिया; प्लेइंग XI में हो सकते हैं बड़े बदलाव

Photo: @BCCI

0 289

नई दिल्ली: घरेलू मैदान में हुए टी20 मुकाबले में श्रीलंका को मात देने के बाद अब टीम इंडिया 10 जनवरी से होने वाले वनडे मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार है. इस 3 वनडे सीरीज में टीम इंडिया के कुछ मुख्य खिलाड़ी जैसे रोहित, विराट और राहुल की वापसी होगी.

 

भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज के बाद अब 10 जनवरी से तीन वनडे मैचों की सीरीज शुरू होने जा रही है. जीसमें टीम इंडिया के मुख्य खिलाड़ी जैसे रोहित, विराट और राहुल की वापसी होगी. बता दें कि इस वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा होंगे जो कि बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज़ के दौरान उंगूठे की चोट के चलते खेल से दूर थे. इनके अलावा टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली भी एक्शन में नज़र आएंगे. वहीं के एल राहुल भी खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं.

 

बात करें भारत के बहुचर्चित तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जिन्हें इस सीरीज में वापसी करनी थी, तो आपको बता दें कि शायद बुमराह श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं खेलेंगे. क्रिकबज ने बीसीसीआई सूत्रों के हवाले से यह बताया है कि बुमराह की मैदान पर वापसी में जल्दबाजी नहीं दिखाई जाएगी. बुमराह मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ होने वाले पहले वनडे के लिए गुवाहाटी पहुंचे ही नहीं हैं.

 

पहले वनडे में भारत की संभावित प्लेइंग XI

1.रोहित शर्मा (कप्तान) 2.ईशान किशन (विकेटकीपर) 3.विराट कोहली 4.सूर्यकुमार यादव 5. श्रेयस अय्यर 6. हार्दिक पांड्या (उपकप्तान) 7.अक्षर पटेल 8. युज़ी चहल 9. मोहम्मद सिराज/ उमरान मलिक 10. मोहम्मद शमी 11. जसप्रीत बुमराह