Hindi Newsportal

कंझावला मामला: आरोपी ने किया खुलासा, कार में सवार लोगों को पता था कि महिला फंसी है लेकिन…

फाइल इमेज: कंझावला केस
0 282

कंझावला मामला: कंझावला मामले में एक के बाद एक नए खुलासे सामने आ रहे हैं. हालहि में आरोपी ने नया खुलासा किया है. उसने बताया कि कार में सवार लोगों को पता था कि पीड़िता कार के नीचे फंसी हुई है.

 

पुलिस पूछताछ में एक आरोपी ने कबूल किया है कि उन्हें इस बात का पता था कि कार के नीचे पीड़िता जिसका नाम अंजलि है वह फंसी हुई है. आरोपी ने बताया कि वह डर गए थे इसलिए वह गाड़ी को सड़क पर बिना रोके दौड़ा रहे थे. आरोपी ने आगे कहा कि उन्हें इस बात का डर था कि यदि वह उस पीड़िता को गाड़ी से निकालते तो उन पर हत्या का केस लग जाता और वह सब फंस जाते. बता दें कि गाड़ी चालक अमित के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था.

 

बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में हिट एंड ड्रैग मामले में सातवें आरोपी अंकुश को शनिवार को रोहिणी कोर्ट से जमानत मिलने के बाद छह आरोपियों को सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा.

 

दिल्ली के कंझावला इलाके में कार सवार युवकों ने 20 साल की अंजलि को टक्कर मार दी थी. हादसे के बाद युवक कार लेकर भागने लगे. लड़की कार के नीचे फंसी रही और कई किलोमीटर तक सड़क पर घिसटती रही. पुलिस के मुताबिक, घसीटे जाने के कारण उसके पैर भी शरीर से अलग हो गए थे. जिसके बाद पीड़िता की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि सातवें आरोपी अंकुश खन्ना को दिल्ली की रोहिणी कोर्ट ने जमानत दे दी.