Hindi Newsportal

US: ‘इयान’ Hurricane तूफान ने फ्लोरिडा में मचाई तबाही, सड़कें जलमग्न, कारें बहीं

0 254

अमेरिका: भयंकर तूफान ‘इयान’ (Ian Hurricane) ने अमेरिकी राज्य फ्लोरिडा में दस्तक दे दी है. क्यूबा में तबाही मचाने के बाद फ्लोरिडा पहुंचे इस तूफान ने शहर को जलमग्न कर दिया है.

 

बुधवार को फ्लोरिडा के दक्षिण-पश्चिमी तट पर मॉन्स्टर-4 श्रेणी के रूप में तूफान इयान ने शक्तिशाली हवाओं और मूसलाधार बारिश के साथ वहां की सड़कें जलमग्न हो गई हैं और कई कारें उसमें बह गई हैं. इस विनाशकारी तूफान से फ्लोरिडा में बड़े पैमाने पर नुकसान की खबरें सामने आ रहीं हैं.

 

National Hurricane Center (एनएचसी) ने जानकारी देते हुए कहा कि, ‘इयान’ फ्लोरिडा तट से करीब 240 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से टकराया. जब तूफान ने दस्तक दी, उससे पहले ही वहां बारिश हो रही थी. तूफान के टकराने से “फ्लोरिडा प्रायद्वीप” में बाढ़ से हालात बन गए हैं. टीवी पर विनाशकारी तूफान के भयानक मंजर देखने को मिले हैं.

 

तूफान की वजह से पूरे फ्लोरिडा और दक्षिण-पूर्वी राज्यों जॉर्जिया और दक्षिण कैरोलिना में करोड़ों लोगों के प्रभावित होने की आशंका है. इस बीच, यूएस बॉर्डर पेट्रोल ने कहा कि नाव डूबने से 20 प्रवासी लापता हैं.