Hindi Newsportal

17 अगस्त को देश के कोने-कोने में कांग्रेस लगाएगी ‘महंगाई चौपाल’ सरकार की गलत नीतियों पर उठाए जाएंगे सवाल

File Image
0 340

17 अगस्त को देश के कोने-कोने में कांग्रेस लगाएगी ‘महंगाई चौपाल’, सरकार की गलत नीतियों पर उठाए जाएंगे सवाल

 

देश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ विपक्ष केंद्र सरकार पर हमलावर है। विपक्ष लगातार केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ सवाल उठा रहा है। ऐसे में अब कांग्रेस महंगाई के मद्दे को लेकर केंद्र सरकार को घेरने की तैयारी कर रही है। कांग्रेस देश में महंगाई के खिलाफ बड़ा आंदोलन छेड़ने जा रही है। गुरुवार को पार्टी ने कहा कि 17 से 23 अगस्त के बीच सभी विधानसभा क्षेत्रों की मंडियों, खुदरा बाजारों और अन्‍य स्‍थानों पर ‘मंहगाई चौपाल’ का आयोजन किया जाएगा। इसका समापन 28 अगस्त को दिल्ली के रामलीला मैदान में एक मेगा रैली के साथ होगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रामलीला मैदान की रैली को पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी संबोधित करेंगे। इसके अलावा प्रदेश कांग्रेस कमेटियां राज्य, जिला और ब्लॉक स्तर पर ‘महंगाई पर हल्ला बोल- चलो दिल्ली’ कार्यक्रम का आयोजन करेंगी। जयराम रमेश ने कहा कि कांग्रेस इन जनविरोधी नीतियों पर लोगों में जागरूकता फैलाती रहेगी और भाजपा सरकार पर उसकी गलत नीतियों को बदलने के लिए दबाव बढ़ाएगी।

इसके साथ ही कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने इस आंदोलन के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने हताश होकर कांग्रेस के पांच अगस्त के आंदोलन को ‘काला जादू’ बताने का प्रयास किया। यह इस बात को दर्शाता है कि भाजपा सरकार आसमान छूती महंगाई और बेरोजगारी पर अंकुश लगाने में नाकाम रही।