Hindi Newsportal

24 घंटों में कोविड के 7,240 नए मामले दर्ज, 32 हजार के पार पहुंची सक्रिय मरीजों की संख्या

Photo by DIPTENDU DUTTA / AFP)
0 276

COVID-19 Update: गुरूवार सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड के 7,240 नए मामले सामने आए हैं. अब देश में कोविड-19 के सक्रिय मरीजों की संख्या 32,498 हो गई है.

 

वहीं पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना से 8 लोगों की मौत हो चुकी है. पूरे भारत में अबतक कुल मौतों का आंकड़ा 5,24,723 पर पहुंच गया है.  वहीं 3,591 लोग पिछले 24 घंटे में कोरोना से ठीक होकर घर पहुंच गए.

 

बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों की माने तो देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 32,498 हो गई है. महामारी शुरू होने के बाद से लेकर अब तक भारत में कुल 4,26,40,301 लोगों ने कोरोना वायरस से ठीक होने में सफलता पाई है.  देश में अब तक कोरोना वैक्सीन की 1,94,59,81,691 डोज लगाई जा चुकी है.

 

कोरोना वायरस अपडेट

कुल मामले: 4,31,97,522

सक्रिय मामले: 32,498

कुल रिकवरी: 4,26,40,301

कुल मौतें: 5,24,723

कुल वैक्सीनेशन: 1,94,59,81,691