Hindi Newsportal

Weather Update: दिल्ली एनसीआर में लोगों के लिए राहत, अगले 2 दिनों में हल्की बारिश के आसार

file photo: heat weather
0 338

 

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लोगों के लिए राहत की खबर है क्योंकि मौसम विभाग ने 21 और 22 अप्रैल को तेज हवाओं कि (आंधी) की संभावना जताई है.

 

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव में अगले दो दिनों में हरियाणा, दिल्ली और पंजाब में हल्की बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. रिपोर्ट में अगले दो दिनों में असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में व्यापक वर्षा पर भी प्रकाश डाला गया.

 

वहीं रिपोर्ट के मुताबिक आगामी पांच दिनों में बिहार, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल और उड़ीसा में गरज और छिटपुट वर्षा की संभावना की गई है.

 

इससे पहले मंगलवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 42.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. यह पूरे क्षेत्र में आठ दिनों तक चलने वाली लू थी.