Hindi Newsportal

दिल्ली में कुछ घंटों की बारिश ने तोड़ा रेकॉर्ड: जगह-जगह भरा पानी, कई मार्गों पर आवाजाही बंद; ऑरेंज अलर्ट भी जारी

File Image
0 877

दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार रात से ही झमाझम बारिश के दौर ने लोगों को उमस से राहत दिला दी है। इधर देर रात से हो रही बारिश ने मौसम का मिजाज तो बदला ही है लेकिन साथ- साथ ही भारी बारिश के बाद तापमान में भी कमी आई है। बता दे 27 डिग्री तक तापमान के आने से मौसम ठंडा हो गया है।

झमाझम बारिश की वजह से सुबह में ही छाया अँधेरा।

इतना ही नहीं, दिल्ली में झमाझम बारिश की वजह से सुबह में ही अंधेरा छा गया है। भारी बारिश की वजह से काम पर जाने वाले को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रातभर से हो रही बरसात के कारण दिल्ली में जगह-जगह पानी भर गया है। इस कारण लोगों को आवागमन में काफी दिक्कत आ रही है।

कुछ ही घंटों की बारिश में टूटा रेकॉर्ड।

दिल्ली में आज सुबह हुई कुछ घंटों की बारिश ने बीते करीब 12 सालों का रेकॉर्ड तोड़ दिया है। 2009 के बाद यह पहली बार है जब अगस्त महीने में एक दिन में इतनी बारिश हुई है।

जलभराव के बाद कई रास्ते बंद हुए।

दिल्ली में सुबह-सुबह तेज बारिश के बाद दिल्ली के कई इलाकों में पानी भर गया। मिंटो ब्रिज के नीचे जलभराव के कारण दोनों तरफ से ट्रैफिक की आवाजाही बंद है। वहीं, मूलचंद अंडरपास में भी पानी भर जाने के कारण ट्रैफिक मूवमेंट प्रभावित है।

जलभराव से आवाजाही में दिक्कत।

राजधानी दिल्ली में आज सुबह हुई तेज बारिश ने गर्मी से राहत जरूर दी है, लेकिन यह अपने साथ आफत भी लाई है। तेज बारिश की वजह से दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव भी हो गया जिसकी वजह से गाड़ियों की आवाजाही में भी काफी दिक्कतें हो रही हैं। वीडियो आईटीओ इलाके का है।

लगा ट्रैफिक जाम ।

प्रगति मैदान इलाके में भी भरा पानी।

दिल्ली में सुबह हुई तेज बारिश के बाद प्रगति मैदान इलाके में भी सड़क पर पानी भर गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली (सफदरजंग) में आज सुबह 2.30 से 5.30 बजे के दौरान 73.2 मिमी बारिश दर्ज की गई।

गुरुग्राम में भी लोगों को दिक्कत।

मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट।

मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिनों तक बारिश होने का अनुमान है और आज दिल्ली में दिन भर बारिश होगी, जिसके चलते दिल्ली में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram