Hindi Newsportal

2023 WC के दौरान वानखेड़े में होगा सचिन तेंदुलकर की प्रतिमा का अनावरण

0 146

नई दिल्ली: सचिन तेंदुलकर ने इसी मैदान पर 2013 में अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सचिन तेंदुलकर की प्रतिमा का अनावरण इसी साल 23 अप्रैल को उनके 50वें जन्मदिन या फिर इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के दौरान किया जा सकता है.

 

यह कदम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से उनकी सेवानिवृत्ति के लगभग एक दशक बाद आया है. सचिन तेंदुलकर ने अपना आखिरी टेस्ट 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेला था.

 

वानखेड़े स्टेडियम में अपनी प्रतिमा स्थापित होने पर सचिन तेंदुलकर ने ने मीडिया से बात करते हुए कहा, मुझे बहुत खुशी हो रही है, यही से मेरा करियर शुरू हुआ था. ये मेरे लिए बहुत खास जगह है इस जगह से मेरी बहुत ही खास चीजें जोड़ी हुई हैं. इस जगह पर मेरी प्रतिमा बनेगी ये मेरी लिए बहुत बड़ी बात है.

 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सचिन तेंदुलकर की प्रतिमा का अनावरण इसी साल 23 अप्रैल को उनके 50वें जन्मदिन या फिर इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के दौरान किया जा सकता है. अगर सचिन की प्रतिमा अप्रैल में स्थापित की जाती है, तो आईपीएल 2023 के दौरान मुंबई इंडियंस के और बाकी फैंस के पास मास्टर ब्लास्टर की आदमकद प्रतिमा देने का पूरा मौका होगा.

 

मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) के अध्यक्ष अमोल काले ने अखबार से कहा, “वानखेड़े स्टेडियम में यह पहली प्रतिमा होगी, हम तय करेंगे कि इसे कहां रखा जाएगा.”

 

उन्होंने कहा, ‘वह (तेंदुलकर) भारत रत्न हैं और हर कोई जानता है कि उन्होंने क्रिकेट के लिए क्या किया है. जैसे ही वह 50 वर्ष के हो जाएंगे, यह एमसीए की ओर से प्रशंसा का एक छोटा सा टोकन होगा. मैंने उनसे तीन हफ्ते पहले बात की थी और उनकी सहमति मिल गई थी.’

 

तेंदुलकर ने भारत के लिए 200 टेस्ट मैच, 463 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और एक टी20 मैच खेले. सर्वाधिक शतक (100) और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन (34,357) का उनका रिकॉर्ड अभी भी लंबा और अटूट है.