Hindi Newsportal

COVID-19 Update: 20 हजार के पार पहुंची कोविड मरीजों की संख्या, 38 लोगों की मौत

File Image
0 329

COVID-19 Update: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड के 20,139 नए मामले सामने आए हैं. अब देश में कोविड-19 के सक्रिय मरीजों की संख्या 1,36,076 हो गई है.

 

पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना से 38 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं पूरे भारत में अबतक कुल मौतों का आंकड़ा 5,25,557 पर पहुंच गया है. वहीं 16,482 लोग पिछले 24 घंटे में कोरोना से ठीक होकर घर पहुंच गए.

 

बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों की माने तो देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 1,36,076 हो गई है. महामारी शुरू होने के बाद से लेकर अब तक भारत में कुल 4,30,28,356 लोग कोरोना वायरस से ठीक होकर घर लौट चुके हैं.

 

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 490 नए मामले सामने आए. जबकि तीन मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई. संकमण दर 3.16 प्रतिशत दर्ज की गई. नए मामले सामने आने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के मामले बढ़कर 19,41,905 हो गए, वहीं मृतक संख्या 26,288 हो गई. एक दिन पहले 15,495 नमूनों की जांच की गई, जिनमें ये नए मामले सामने आए.

 

कोरोना वायरस अपडेट