Hindi Newsportal

14 जनवरी को शुरू होगी भारत जोड़ो न्याय यात्रा, करीब 6700 किलोमीटर की होगी यात्रा: कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे

0 1,238

नई दिल्ली: राहुल गांधी 14 जनवरी को मणिपुर से भारत जोड़ो यात्रा 2.0 शुरू करने के लिए तैयार हैं, जो हाल के जातीय संघर्षों से उबरने वाले पूर्वोत्तर राज्य के चल रहे संघर्षों को स्वीकार करने का एक संकेत है. यह 66-दिवसीय, 6,700 किलोमीटर की यात्रा 15 राज्यों में होगी, जिसमें 100 से अधिक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र शामिल होंगे, जो महात्मा गांधी के जन्मस्थान गुजरात के पोरबंदर में अपनी यात्रा का समापन करेगी.

 

कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “हम 14 जनवरी को भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू करने वाले हैं. राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो न्याय यात्रा मणिपुर से शुरू होकर 15 राज्यों से होते हुए मुंबई तक जाएगी. ये यात्रा 100 लोक सभा सीटें और 300 से अधिक विधानसभा सीटें कवर करेगी. करीब 6700 किलोमीटर की ये यात्रा होगी.”

 

मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “मणिपुर में मई में जो दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी और घटती रही पर रात-दिन पीएम मोदी समुंद्र में तैरने का फोटो खिंचवाते रहे. मंदिरों के निर्माण स्थल पर जाकर फोटो खिंचवाते हैं…. हर जगह जाकर नए-नए कपड़े पहनकर फोटो आते हैं…. लेकिन ये महापुरुष मणिपुर क्यों नहीं गए? जहां लोग मर रहे हैं, महिलाओं का रेप हो रहा है, उनका हाल-चाल पूछने क्यों नहीं जा रहे हैं? क्या वे देश का हिस्सा नहीं हैं? आप लक्षद्वीप जाकर पानी में रूकते हैं, आप मणिपुर जाकर लोगों को समझा नहीं सकते?… हम ये यात्रा जनजागरण के लिए निकाल रहे हैं.”

 

बता दें कि, दोपहर 12:30 बजे इम्फाल से शुरू होने वाली भारत जोड़ो न्याय यात्रा मध्य भारत में समाप्त होने से पहले मणिपुर, नागालैंड, असम, अरुणांचल प्रदेश, मेघालय और पश्चिम बंगाल से होकर गुजरेगी. पिछली यात्रा के विपरीत, इस यात्रा में कुछ क्षेत्रों के लिए बसों द्वारा यात्रा शामिल होगी, जैसा कि आगामी आम चुनावों के कारण उत्पन्न समय की कमी और पार्टी के वरिष्ठ सदस्यों की स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं के कारण, पत्रकारों के साथ चर्चा में जयराम रमेश ने पुष्टि की.