Hindi Newsportal

“हिंदू” वाले बयान पर राहुल गांधी ने दी सफाई, कहा- जो मुझे कहना था मैंने कह दिया, वही सच है

0 250

नई दिल्ली: संसद में लोकसभा के छठवें दिन की कार्यवाही के दौरान विपक्ष के नेता राहुल गांधी के हिंदू वाले बयान पर सियासी घमासान के बीच आज राहुल गांधी ने मीडिया के सामने सफाई पेश करते हुए सरकार पर आरोप लगाए हैं. राहुल ने कहा, मोदी जी की दुनिया में सच्चाई को मिटाया जा सकता है लेकिन हकीकत में सच्चाई को मिटाया नहीं जा सकता है.

 

संसद के बाहर अपने भाषण के हटाए गए अंशों पर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, मोदी जी की दुनिया में सच्चाई को मिटाया जा सकता है लेकिन हकीकत में सच्चाई को मिटाया नहीं जा सकता है. जो मैंने कहा और जो मुझे कहना था मैंने कह दिया, वह सच्चाई है, अब उन्हें जो मिटाना है मिटाएं.”

 

गौरतलब है कि, बीते दिन संसद में राहुल गांधी ने अपने भाषण के दौरान एक बयान दिया जिसमें उन्होंने कहा, जो लोग खुद को हिंदू कहते हैं वही सबसे ज्यादा हिंसा की बात करते हैं जिसके बाद संसद में हंगामा शुरू हो गया. इस पर पीएम मोदी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना ये बहुत गंभीर विषय है.

 

बता दें कि, राहुल गांधी ने अपने भाषण में कहा कि सभी धर्म अहिंसा की शिक्षा देते हैं. भगवान शिव भी अहिंसा का संदेश देते हैं, लेकिन जो लोग खुद को हिंदू कहते हैं वही सबसे ज्यादा हिंसा की बात करते हैं. वहीं इस पर पीएम मोदी ने राहुल गांधी की बात पर आपत्ती जताते हुए प्रतिक्रिया दी और कहा कि पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना ये बहुत गंभीर विषय है.  इसके बाद सत्तापक्ष के सभी नेताओं ने राहुल गांधी से माफी मांगने के लिए कहा. अमित शाह ने भी इस पर पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए.