Hindi Newsportal

“हम भड़काने या आगे बढ़ने की कोशिश नहीं कर रहे हैं…”: विवाद बढ़ने पर जस्टिन ट्रूडो

0 270

नई दिल्ली: खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर लगाए गए गंभीर आरोपों के बाद भारत ने जवाबी कदम उठाया. इसके बाद कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो डैमेज कंट्रोल मोड में आ गए हैं. सीबीसी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रूडो ने मंगलवार को कहा कि ओटावा चाहता है कि नई दिल्ली इस मुद्दे को ठीक से संबोधित करे.

 

ट्रूडो ने कहा कि कनाडा किसी भी तरह से भारत को उकसाने की कोशिश नहीं कर रहा है. “हम भड़काने या आगे बढ़ने की कोशिश नहीं कर रहे हैं. सीबीसी न्यूज के अनुसार, कनाडाई प्रधान मंत्री ने संवाददाताओं से कहा, हम तथ्यों को वैसे ही सामने रख रहे हैं जैसे हम उन्हें समझते हैं.

 

उन्होंने कहा, “भारत सरकार को इस मामले को बेहद गंभीरता से लेने की जरूरत है. हम वह कर रहे हैं.”

 

कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो ने सांसदों से कहा- “कनाडा की धरती पर किसी नागरिक की हत्या करवाने में विदेशी सरकार का शामिल होना, हमारे देश की संप्रभुता का उल्लंघन है. हम इस हत्या की जांच में सहयोग देने के लिए भारत सरकार पर दबाव बनाएंगे.”

 

जस्टिन ट्रूडो ने कहा- “कनाडा में रहने वाली भारतीय मूल के सिखों की बड़ी आबादी इस हत्या को लेकर गुस्से से भरी है. कई सिख अपनी सुरक्षा को लेकर डर में हैं. देश में 14-18 लाख के बीच भारतीय मूल के नागरिक हैं, जिनमें से कई सिख हैं. कनाडा की विपक्षी पार्टी न्यू डेमोक्रटिक पार्टी के लीडर जगमीत सिंह सिख समुदाय से हैं.”