Hindi Newsportal

स्पाइसजेट फ्लाइट की हैदराबाद हवाईअड्डे पर हुई इमरजेंसी लैंडिंग, विमान में खराबी के चलते कराई गयी लैंडिंग

Spicejet Plane: File Photo (ANI)
0 312

स्पाइसजेट फ्लाइट की हैदराबाद हवाईअड्डे पर हुई इमरजेंसी लैंडिंग, विमान में खराबी के चलते कराई गयी लैंडिंग

गोवा से हैदराबाद के लिए उड़ान भरने वाली स्पाइसजेट फ्लाइट की हैदराबाद हवाईअड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गयी। एयरलाइन के एक अधिकारी ने बताया, ‘गोवा से हैदराबाद की स्पाइसजेट फ्लाइट की राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग हुई। फ्लाइट एसजी 3735 के पायलट ने विमान से धुआं से निकलते देखा तो उन्होंने तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (एटीसी) को सतर्क किया, जिसने ग्राउंड स्टाफ को सतर्क कर दिया। बुधवार की रात विमान की सुरक्षित लैंडिंग हुई।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बुधवार रात 9.55 बजे फ्लाइट गोवा से निकली थी जिसे रात 11.30 बजे हैदराबाद हवाईअड्डे पहुंचना था। जानकारी के मुताबिक लैंडिंग से कुछ ही देर पहले फ्लाइट के पायलट की नजर काकपिट से निकलते धुएं पर पड़ी। इस घटना के तुरंत बाद यात्री घबरा गए, लेकिन रात में विमान की सुरक्षित लैंडिंग करा ली गयी थी। इस लैंडिंग से 9 विमानों को दूसरे शहरों में डायवर्ट किया गया।