Hindi Newsportal

सोमालिया के पास 15 भारतीयों वाले मालवाहक जहाज का अपहरण

0 1,199

नई दिल्ली: सोमालिया के पास एक जहाज को हाइजैक कर लिया गया है, जिसमें 15 भारतीय क्रू मेंबर सवार हैं. ‘एमवी लीला नॉरफॉक’ नाम के इस जहाज को सोमालिया की समुद्री सीमा के पास हाइजैक किया गया है. हाइजैकिंग की जानकारी मिलने के बाद भारतीय नौसेना एक्टिव हो गई है.

 

अपहृत जहाज पर 15 भारतीय सवार हैं और चालक दल के साथ संचार स्थापित किया गया है.

 

सैन्य अधिकारियों के मुताबिक, सोमालिया तट से जहाज के अपहरण की जानकारी गुरुवार शाम को मिली थी. इसके अलावा, भारतीय नौसेना के विमान जहाज पर नजर रखे हुए हैं. इसके अतिरिक्त, भारतीय नौसेना का युद्धपोत आईएनएस चेन्नई स्थिति से निपटने के लिए अपहृत जहाज की ओर बढ़ रहा है.

 

सोमालिया के तट के पास अगवा किए गए इस जहाज पर लाइबेरिया का झंडा लगा है. हाल ही में सोमालिया में समुद्रही लुटेरों ने अरब सागर में माल्टा के जहाज MV रुएन को हाईजैक कर लिया था. इस घटना की जानकारी मिलते ही भारतीय नौसेना तुरंत एक्टिव हो गई थी. आननफानन में नेवी की ओर से एक युद्धपोत और समुद्री गश्ती विमान को अरब सागर भेजा गया था, जिसके बाद भारतीय नौसेना ने जहाज को रेस्क्यू करा लिया था.

 

नौसेना के एक प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय नौसेना ने अरब सागर में एक समुद्री घटना पर तेजी से प्रतिक्रिया दी, जिसमें लाइबेरिया के ध्वज वाले जहाज के अपहरण की कोशिश की गई. उन्होंने बताया कि जहाज ने यूकेएमटीओ पोर्टल पर एक संदेश भेजा है, जिसमें कहा गया कि लगभग पांच से छह अज्ञात सशस्त्र लोग जहाज पर सवार हो गए हैं.