Hindi Newsportal

संसद में स्वच्छ भारत अभियान; स्पीकर, हेमा मालिनी सहित अन्य सांसदों ने लगाई झाड़ू

0 584

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला शनिवार को केंद्रीय मंत्रियों और संसद सदस्यों के साथ संसद परिसर में ‘स्वच्छ भारत अभियान’ में शामिल हुए.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राज्य मंत्री (वित्त) अनुराग ठाकुर, भाजपा नेता हेमा मालिनी, राज्यवर्धन राठौर, हंसराज हंस, और अन्य लोगों ने झाड़ू उठाया और स्वच्छता अभियान में भाग लिया.

मथुरा से भाजपा सांसद हेमा मालिनी को भी झाड़ू लगाते हुए देखा गया. बल्कि उनके झाड़ू लगाने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहा है.

हालांकि सफाई अभियान में हिस्सा लेने के बाद हेमा मालिनी इसे लेकर गंभीर दिखीं और संसदीय क्षेत्र में भी स्वच्छ भारत अभियान को आगे बढ़ाने की बात कही. उन्होंने कहा, ‘यह बहुत सराहनीय बात है कि सदन के अध्यक्ष ने संसद परिसर में महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती पर ‘स्वच्छ भारत अभियान’ को आयोजित करने की पहल की. मैं अगले सप्ताह मथुरा वापस जाऊंगी और वहां इस अभियान को आगे बढ़ाऊंगी.’

ALSO READ: पीएम मोदी सितंबर में जाएंगे न्‍यूयॉर्क, संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा की बैठक में लेंगे…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पहले कार्यकाल के दौरान गांधी जयंती पर स्वच्छ भारत अभियान का आगाज किया था. इसके बाद खुद प्रधानमंत्री भी झाडू लेकर सफाई करते दिखे थे.

पीएम मोदी ने 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर के बीच भाजपा के सभी सांसदों को प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में ‘पदयात्रा’ करने का निर्देश दिया है, जो क्रमशः महात्मा गांधी और पूर्व उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई की जन्मशताब्दी को चिह्नित करते हैं.