Hindi Newsportal

संसद के बजट सत्र का आखिरी दिन, अयोध्या स्थित राम मंदिर पर चर्चा शुरू

0 86

नई दिल्ली: संसद के बजट सत्र का आज आखिरी दिन है. बजट सत्र के आखिरी दिन संसद में अयोध्या स्थित राम मंदिर पर चर्चा शुरू हो गई है. लोकसभा में ऐतिहासिक राम मंदिर के निर्माण और प्राण प्रतिष्ठा शुरू होने पर चर्चा के दौरान बीजेपी सांसद सत्यपाल सिंह ने कहा, “मेरा सौभाग्य है कि मुझे 22 जनवरी को संसद के अंदर अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण और भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के बारे में बोलने का अवसर मिला. अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा देखना और पूजा करना ऐतिहासिक है.”

 

राज्यसभा के सभापति धनखड़ ने बताया कि 10 फरवरी को बैठक के दिन न तो शून्यकाल और नही प्रश्नकाल होगा.

 

राज्यसभा सांसदों के लिए जारी व्हिप में कहा गया है कि शनिवार को सदन में अति महत्वपूर्ण विधायी कार्य चर्चा और पारित कराने के लिए लाए जाएंगे, इसीलिए सभी सांसद सदन में मौजूद रहकर सरकार का समर्थन करें. अटकलें ये भी हैं कि केंद्र सरकार बजट सत्र के आखिरी दिन यानी कि आज दोनों सदनों में राम मंदिर पर चर्चा कराएगी. दोनों सदनों में आज राम मंदिर पर धन्यवाद प्रस्ताव पेश होगा.

 

संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू हुआ था. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के संबोधन से सत्र की शुरुआत हुई थी. यह सत्र दो लिहाजों से खास रहा- पहला तो यह कि इस सत्र में देश की वित्त मंत्री ने अंतरिम बजट पेश किया. साथ ही यह सत्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतिम बजट था. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को सदन में अंतरिम बजट पेश किया था.