Hindi Newsportal

संयुक्त किसान मोर्चा समेत कई किसान संघों ने किया भारत बंद का आह्वान, बेनतीजा रही तीसरे दिन की बातचीत

0 336

नई दिल्ली: किसान आंनदोलन का आज चौथा दिन हैं वहीं आज संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) समेत कई किसान संघों ने ग्रामीण भारत बंद का आह्वान किया है. SKM ने सभी समान विचारधारा वाले किसान संगठनों और ट्रेड यूनियनों को आगे आने और सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक चलने वाले दिन भर के विरोध प्रदर्शन में भाग लेने के लिए भी कहा है.

 

दरअसल केंद्र सरकार और किसान नेताओं के बीच गुरुवार को हुई तीसरे दौर की बातचीत भी बेनतीजा रही. पंजाब और हरियाणा के बॉर्डर्स के रास्ते दिल्ली कूच को लेकर तैयारियों के बीच तीन केंद्रीय मंत्रियों ने किसान नेताओं के साथ चंडीगढ़ में तीसरे दौर की बातचीत की. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी इस बैठक में शामिल हुए. यह बैठक देर रात करीब डेढ़ बजे समाप्त हुई. हालांकि बैठक में किसानों की सभी मांगों पर एक बार फिर से कोई सहमति नहीं बन सकी. इसी के चलते आज संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) समेत कई किसान संघों ने ग्रामीण भारत बंद का आह्वान किया है.

 

बता दें कि किसानों के भारत बंद को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए है. आज किसानों के भारत बंद के दौरान शहरों की सभी दुकानें बंद रहेंगी. फलों और सब्जियों की खरीद-बेच पर प्रतिबंध रहेगा. प्राइवेट और सरकारी गाड़ियां भी सड़कों पर नहीं चल सकेंगी. एंबुलेंस जैसी जरूरी सेवाओं को ही बस इजाजत दी जाएगी. एग्जाम देने जाने वाले बच्चों की गाड़ियों और इमरजेंसी सेवाओं को भारत बंद के दौरान इजाजत रहेगी.भारत बंद को देखते हुए पुलिस की सुरक्षा भी काफी सख्त है.