Hindi Newsportal

शुभमन की अगुवाई में यह युवा खिलाड़ी दिखाएंगे अपना जलवा, जाने किस-किस का टीम में हो सकता है डेब्यू

0 418

India tour of Zimbabwe: टी20 विश्वकप में जीत हासिल कर एक ओर भारतीय टीम स्वदेश लौट आई है वहीं दूसरी ओर 6 जुलाई यानी शनिवार से हरारे के मैदान पर जिम्बाब्वे के बीच टी-20 वर्ल्ड सीरीज के लिए युवा भारतीय टीम जिम्बाब्वे की सरजमीन पर पहुंच चुकी है. भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेला जानी है. जिसका पहला मुकाबला शनिवार को खेला जाना है.

 

भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ आयोजित पांच T20I मैचों के लिए टीम की बागडोर युवा बल्लेबाज शुभमन के हाथों में सौंपी गई है वहीं टीम में युवा खिलाड़ी जैसे अभिषेक शर्मा, रियान पराग, नितिश रेड्डी और तुषार देशपांडे को टीम में मौका मिला है. बता दें की यह वह खिलाड़ी हैं जिनका भारतीय टीम में डेब्यू होने जा रहा है. वहीं अवेश खान और मुकेश कुमार टीम में अन्य पेस विकल्प हैं, जबकि वाशिंगटन सुंदर और रवि बिश्नोई टीम में विशेषज्ञ स्पिनर हैं.

 

चलिए तो अब बात करते हैं उन खिलाड़ियों की पर्फोर्मेंस के बारे में जिन्हें भारतीय टीम में डेब्यू करने का मौका मिल रहा है.

 

अभिषेक शर्मा

पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद के बैट्समैन अभिषेक शर्मा को जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम में शामिल किया गया है. आईपीएल 2024 में अभिषेक ने सबसे अधिक (16 मैचों में 42 छक्के) छक्के मारे थे. बात करें रनों की तो अभीषेक ने बतौर बल्लेबाज आईपीएल में 32.27 की औसत और 204.22 के स्ट्राइक रेट से 484 रन जड़े थे.

 

रियान पराग

राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज रियान पराग को भी टीम में मौका मिला है. वह आईपीएल 2024 में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर थे. रियान ने आईपीएल में 573 रन बनाए. साथ ही रियान स्पिन विकल्प के रूप में भी टीम में योगदान दे सकते है.

 

ऑल-राउंड नितिश रेड्डी 

आईपीएल 2024 में शानदार ऑल-राउंड प्रदर्शन के दम पर नितिश रेड्डी ने भी टीम में अपनी जगह पक्की कर ली थी लेकिन अब वह जिम्बाब्वे दौरे पर नहीं जा रहे है उनकी जगह टीम में शिवम दुबे को चुना गया है.

 

तुषार देशपांडे

सीएसके टीम का हिस्सा 28 साल के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने नई गेंद से आईपीएल में कमाल दिखाते हुए अब भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है. बता दें कि बीते आईपीएल में तुषार ने 13 मुकाबलों में 17 विकेट झटक कर अपनी दावेदारी पेश की.

 

गौरतलब है कि भारतीय टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ 6 जुलाई से हरारे स्पोर्ट्स क्लब पर टूर्नामेंट का आगाज होगा. बाद में, आगामी आठ दिनों में शेष चार मैच भी आयोजित किए जाएंगे.

 

जिम्बाब्वे सीरीज के लिए पूरी टीम इंडिया: शुभमन गिल (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे, साई सुदर्शन, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), हर्षित राणा.