Hindi Newsportal

विपक्ष द्वारा विरोध के चलते लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित

0 297

नई दिल्ली: एक बार फिर सदन की सुनवाई शुरू होते ही नारेबाजी और विपक्ष द्वारा विरोध के चलते स्थगित हो गई. विपक्षी सांसदों की नारेबाजी के बीच लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

लोकसभा की कार्यवाही स्थगित होने के बाद केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा, जब राज्यसभा सभापति ने कहा कि हमने मणिपुर पर चर्चा के लिए नोटिस स्वीकार कर लिया है और इसके लिए नाम मांगे हैं, तो हमने बोलना शुरू किया लेकिन फिर उन्होंने (विपक्ष) नियम का हवाला देते हुए बहाना बना दिया. इसका मतलब है कि वे सिर्फ बहाने बना रहे हैं, चर्चा नहीं चाहते। लोकसभा में दिल्ली (NCT) से संबंधित एक महत्वपूर्ण विधेयक का अवलोकन किया जाएगा, इसलिए आज उस पर चर्चा की जाएगी। राज्यसभा में हमारे तीन विधेयक लगे हुए हैं.

 

बता दें कि सदन में आज मणिपुर हिंसा पर चर्चा के साथ-साथ NCT दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयक 2023 को लेकर भी आज संसद के दोनों सदनों में चर्चा होनी है. साथ ही NCT दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयक 2023 को लेकर आज संसद के दोनों सदनों में चर्चा होने की संभावना है.

 

गौरतलब है कि, केंद्र सरकार के इस बिल से नाखुश आम आदमी पार्टी इस बिल के विरोध में है. दरअसल, इस बिल के पास होने से दिल्ली में अधिकारियों के ट्रांसफर पोस्टिंग का अधिकार दिल्ली सरकार की जगह एलजी के पास चला जाएगा.