Hindi Newsportal

लेह-लद्दाख में बड़ा हादसा: खाई में फिसलकर गिरा सेना का वाहन, नौ जवान शहीद

File image
0 472
लेह-लद्दाख में बड़ा हादसा: खाई में फिसलकर गिरा सेना का वाहन, नौ जवान शहीद

केंद्र शासित प्रदेश लेह-लद्दाख में बीते शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहाँ सेना का एक वाहन सड़क से फिसलकर गहरी खाई में जा गिरा।  सेना के एक अधिकारी ने बताया कि इस घटना में सेना के नौ जवान शहीद हो गए, जबकि एक अन्य सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गया। बता दें कि यह दुर्घटना दक्षिणी लद्दाख के न्योमा के कियारी के पास हुई।

भारतीय सेना के अधिकारी ने बताया कि एक अशोक लीलैंड स्टैलियन (एएलएस) वाहन जो लेह से न्योमा की ओर एक काफिले के हिस्से के रूप में जा रहा था, लगभग 5:45-6:00 बजे शाम को कियारी से सात किलोमीटर पहले घाटी में फिसल गया। बता दें कि वाहन में 10 सैनिक सवार थे जिनमें से नौ वीरगति को प्राप्त हुए जबकि 1 अन्य सैनिक गंभीर रूप से घायल हुआ, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

इस हादसे को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपना शोक व्यक्त किया। उन्होंने पोस्ट में लिखा कि, ‘शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदनाए. घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.’ रक्षा मंत्री सिंह ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, ‘लद्दाख में लेह के पास एक दुर्घटना में भारतीय सेना के जवानों की मौत से दुखी हूं। हम राष्ट्र के प्रति उनकी अनुकरणीय सेवा को कभी नहीं भूलेंगे।’