Hindi Newsportal

राजस्थान में मतदान जारी, दोपहर 1 बजे तक 40.27% मतदान दर्ज

0 831

राजस्थान: राजस्थान में आज 200 में से 199 विधानसभा सीटों के लिए मतदान शुरू हो गया है. सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ शाम 6 बजे तक चलेगा. मतदान केंद्रों पर पदस्थ अधिकारियों ने कहा कि पूरी टीम मतदान के लिए पूरी तरह तैयार है. राजस्थान में 199 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी हैं, दोपहर 1 बजे तक मतदान दर्ज राजस्थान में 24.74% मतदान दर्ज हुआ.

 

इससे पहले भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार सुबह 9 बजे तक राजस्थान में 9.77% मतदान दर्ज हुआ.

मतदान के मद्देनजर लोगों के लिए कई तरह की सुविधाएं रखी गई हैं. राजस्‍थान में मतदान के लिए कुल 51,890 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. चुनाव में 5 करोड़ 26 लाख 90 हजार 146 मतदाता 1862 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. मतदाताओं में 18-30 आयु वर्ग के 1,70,99,334 युवा मतदाता शामिल हैं, जिनमें 18-19 आयु वर्ग के 22,61,008 नए मतदाता शामिल हैं.

 

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए वोट डालने के बाद राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने कहा, “मेरा आग्रह सभी मतदाताओं से है, विशेषकर नए मतदाताओं को कहूंगी कि जोरदार तरीके से वोट डालें, कमल खिलाएं और देश के लिए एक बड़ा कदम उठाएं.”

 

केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, “बीजेपी प्रचंड बहुमत के साथ सरकार में आ रही है. जनता अबकी बार मतदान करते समय जो पिछले 5 साल दु:ख तकलीफ झेला है उसे ध्यान में रखकर मतदान करने वाली.”

 

राजस्थान विधानसभा चुनाव पर भाजपा नेता राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा, “शाम 6 बजे तक मतदान होगा. लेकिन मेरा आग्रह है कि सब लोग सुबह-सुबह अपने घर से निकलें और मतदान करें. राजस्थान CM अशोक गहलोत के बयान पर उन्होंने कहा, “उनको 3 दिसंबर मतगणना के दिन करंट लगने वाला है.”