Hindi Newsportal

झारखंड के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे PM Modi, कहा- विकसित भारत के 4 अमृत स्तंभ

0 472

झारखंड: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं, जहां पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया गया. यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रांची में भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खूंटी में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त जारी की. इसी के साथ पीएम ने जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर ‘विकासशील भारत संकल्प यात्रा’ को हरी झंडी दिखाई.

 

खूंटी, झारखंड में पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “विकसित भारत संकल्प यात्रा, सैचुरेशन के सरकार के लक्ष्यों को प्राप्त करने का सशक्त माध्यम बनेगी। पीएम जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान, विलुप्त होने की कगार पर खड़ी जनजातियों की रक्षा करेगा, उन्हें सशक्त करेगा…”

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “अगले 25 वर्षों के अमृतकाल में अगर हमें विकसित भारत की भव्य और दिव्य इमारत का निर्माण करना है तो हमें उसके 4 अमृत स्तंभो को और मजबूत करना होगा…इन चार स्तंभों को हम जितना मजबूत करेंगे, विकसित भारत की इमारत भी उतनी ही ऊंची उठेगी.”

 

जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आजादी में आदिवासी योद्धाओं का योगदान रहा है. लेकिन देश का दुर्भाग्य है कि ऐसे वीरों को सम्मान नहीं मिला पर मुझे खुशी है कि आजादी के 75 साल पूरे होने पर इस अमृतकाल में मुझे ऐसे वीरों का सम्मान करने का मौका मिला. पीएम मोदी ने झारखंड में विकसित भारत के लिए मंत्र देते हुए कहा कि चार अमृत स्तंभ हैं, जिनसे देश का विकास होगा. पहला अमृत स्तंभ- महिलाएं, दूसरा अमृत स्तंभ- भारत के किसान, तीसरा अमृत स्तंभ- भारत के नौजवान और चौथा अमृत स्तंभर- भारत का मीडिल क्लास और गरीब वर्ग.

 

खूंटी में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज का दिन गौरव से भरा है. आज मुझे बिरसा मुंडा की धरती की मिट्टी को माथे से लगाने का सौभाग्य मिला. आज से दो साल पहले बिरसा मुंडा म्यूजियम के उद्घाटन का सौभाग्य मिला था. अटल जी के प्रयास से झारखंड बना. बिरसा मुंडा के वंशजों से मुलाकात करना सुखद अनुभव रहा.