Hindi Newsportal

मेघालय में सीएम दफ्तर पर लोगों की भीड़ ने किया हमला, पांच पुलिस कर्मी हुए घायल

0 510
मेघालय में सीएम दफ्तर पर लोगों की भीड़ ने किया हमला, पांच पुलिस कर्मी हुए घायल

 

मेघालय में लोग काफी समय से शीतकालीन राजधानी की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। ऐसे में राज्य के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा गारो-हिल्स में आंदोलनकारी संगठनों को चर्चा के लिए बुलाया, लेकिन इस बीच मुख्यमंत्री कोनराड के दफ्तर के बाहर भीड़ जमा हो गई और पथराव शुरू कर दिया। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। इस दौरान 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए।

इस मामले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। इसमें साफ देखा जा सकता है कि भीड़ ने अचानक आकर सीएमओ कार्यालय के बाहर से हमला करना शुरू कर दिया।

मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा कि भीड़ में से कुछ लोगों ने कार्यालय भवन और यहां तक ​​कि सुरक्षा कर्मियों पर पथराव शुरू कर दिया और गेट तोड़ने की कोशिश की। जवाबी कार्यवाही में पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े। इस दौरान पुलिस कर्मी के पांच जवान घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्जी कराया गया है। बता दें कि सीएम कॉनराड संगमा ने खुद हिंसा में घायल हुए सुरक्षाकर्मियों का हालचाल लिया और वह पूरी स्थिति पर नजर रख रहे हैं. घायल पुलिसकर्मियों को