Hindi Newsportal

मेघालय में बीजेपी को बड़ा फायदा; विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हुए चार विधायक

0 347

नई दिल्ली: मेघालय में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा को बड़ा फायदा हुआ है. भारतीय जनता पार्टी ने मेघालय के चार विधायकों को अपनी पार्टी में शामिल करा लिया है.

 

मेघालय विधानसभा के चार मौजूदा विधायक फेरलिन संगमा, सैमुअल संगमा, बेनेडिक मारक और एचएम शांगप्लियांग, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए.

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बताया, यह चारों मौजूदा विधानसभा के विधायक हैं, इनके भाजपा में शामिल होने से हमें और मज़बूती मिलेगी. फरवरी में होने वाले चुनाव में बेहतर परिणाम हासिल होने में बड़ी सफलता मिलेगी.

 

गौरतलब है कि मेघालय में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं. मेघालय विधानसभा का कार्यकाल 15 मार्च 2023 को समाप्त होने वाला है. पिछले विधानसभा चुनाव फरवरी 2018 में हुए थे. चुनाव के बाद, नेशनल पीपुल्स पार्टी के नेतृत्व में एक गठबंधन ने राज्य सरकार बनाई, जिसमें कॉनराड संगमा मुख्यमंत्री बने.