Hindi Newsportal

“मम्मी, पापा, मैं जेईई नहीं कर सकती, इसलिए मैंने आत्महत्या…”: कोटा में कोचिंग छात्रा ने किया सुसाइड

0 163

कोटा. कोचिंग सिटी कोटा में छात्र द्वारा आत्महत्या का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. पढ़ाई के दबाव के चलते महज एक सप्ताह के भीतर कोटा में एक और कोचिंग स्टूडेंट ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. सुसाइड करने वाली छात्रा का सुसाइड नोट सामने आया है.

Mummy papa I can’t do JEE. So I suicide, I am looser, I worst daughter, Sorry mummy papa Yahi last option he. पुलिस को निहारिका के शव के साथ एक सुसाइड नोट भी मिला है. इसमें निहारिका ने लिखा है, “मम्मी, पापा, मैं जेईई नहीं कर सकती. इसलिए मैंने आत्महत्या कर ली है. मैं लूजर हूं. मैं सबसे खराब बेटी हूं. मुझे माफ करना, मम्मी, पापा. यह मेरे पास आखिरी विकल्प है.”

 

पुलिस ने शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू करवा कर मामले की जांच शुरू कर दी है. कोटा में लगातार कोचिंग स्टूडेंट के हो रहे सुसाइड मामलों में बढ़ोतरी के बाद केंद्र सरकार की ओर से भी कुछ दिन पूर्व गाइडलाइन जारी की गई है, जिसके तहत कोचिंग स्टूडेंट्स को अवसाद मुक्त रखने के लिए कोचिंग संस्थानों और जिला प्रशासन को महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए हैं.