Hindi Newsportal

मध्य प्रदेश के खरगोन में भीषण बस हादसा, 15 यात्रियों की मौत, मध्य प्रदेश सरकार ने की आर्थिक सहायता देने की घोषणा

0 892

खरगोन: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले से बेहद दुखद घटना सामने आई है. खरगोन जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया, जीसमें 15 यात्रियों की मौत की बात सामने आई है. बचाव अभियान जारी है.

मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में यात्रियों से भरी बस पुल पर से नीचे नदी में गिर गई. इस दुखद दुर्घटना में 15 यात्रियों की मौत हो गई है. अन्य घायल बताए जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट की माने तो बस में करीब 25 लोग सवार थे. यह हादसा जिले के ऊन थाने के दसंगा के समीप डोंगरगांव पुल पर हुआ. जहां करीब 20 फीट नीचे यात्रियों से भरी बस गिर गई. वहीं हादसे की सूचना मिलने के बाद प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को एंबुलेंस के जरिये आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया जा रहा है.

 

इस दुखद बस दुर्घटना के बाद मध्य प्रदेश सरकार ने खरगोन बस दुर्घटना में मृतकों के परिवारों को 4-4 लाख रुपए, गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपए और मामूली रूप से घायलों को 25-25 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है.

 

ANI