Hindi Newsportal

मध्य प्रदेश का 68वां स्थापना दिवस आज, पीएम मोदी समेत कई दिग्गज नेताओं ने दीं शुभकामनाएं

0 663

भोपाल: 1 नवंबर 1956 को गठन हुए राज्य मध्य प्रदेश का 68वां स्थापना दिवस आज है. हर साल मनाया जाने वाला स्थापना दिवस आदर्श आचार संहिता के चलते कार्यक्रम सादगी पूर्ण तरीके से मनाया जाएगा. इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ”हर साल हम मध्य प्रदेश स्थापना दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाते हैं. हमने इस विरासत की शुरुआत की है. लेकिन इस बार आदर्श आचार संहिता के कारण हम इसे आधिकारिक तौर पर नहीं मना सकते. लेकिन 3 दिसंबर के बाद जब भाजपा दोबारा सरकार बनाएगी तो हम तिथि तय कर स्थापना दिवस मनाएंगे.

 

इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी समेत कई दिग्गज नेताओं ने मप्र स्थापना दिवस पर शुभकामनाएं दीं.

 

पीएम मोदी ने लिखा, मध्य प्रदेश के अपने सभी परिवारजनों को राज्य के स्थापना दिवस पर मेरी हार्दिक शुभकामनाएं. विकास की नित-नई ऊंचाइयों को छू रहा हमारा मध्य प्रदेश अमृतकाल में देश के संकल्पों को साकार करने में अहम योगदान दे रहा है. मेरी कामना है कि यह राज्य प्रगति के पथ पर यूं ही निरंतर अग्रसर रहे.

गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा, मध्य प्रदेश के बहनों-भाइयों को प्रदेश के स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। प्राकृतिक सौंदर्य और सांस्कृतिक विरासतों से परिपूर्ण यह प्रदेश विकास और गरीब कल्याण के नित नये मापदंड स्थापित कर रहा है. आने वाले समय में प्रदेश विकास व प्रगति के शिखर पर पहुँचे, ऐसी कामना करता हूँ.