Hindi Newsportal

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 13 दिसंबर को होगा शपथग्रहण, पीएम मोदी होंगे शामिल

फाइल इमेज
0 979

नई दिल्‍ली : मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के नामों की घोषणा हो चुकी है. वहीं 13 दिसंबर यानि कल मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में शपथग्रहण समारोह होगा. बता दें कि दोनों कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे.

 

मध्य प्रदेश में सुबह 11.30 बजे से मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में शपथग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा. इस समारोह में तीन बार के विधायक रहे मोहन यादव शपथ लेंगे जिन्हें मध्य प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री चुना गया है. वहीं, छत्तीसगढ़ के नव नियुक्त मुख्यमंत्री विष्णु देव साय दोपहर चार बजे साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित कार्यक्रम में शपथ ग्रहण करेंगे. मध्‍यय प्रदेश और छत्‍तीगढ़ दोनों जगह शपथ ग्रहण की तैयारियां जोरों पर चल रही है.

 

मध्य प्रदेश के मनोनीत मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, “मैं भाजपा का एक सामान्य कार्यकर्ता हूं, मैंने इस ज़िम्मेदारी को सेवक की तरह लिया है, जनता की सेवा की दिशा में काम करेंगे. कल शपथ ग्रहण समारोह होगा. प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और उ.प्र. के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसमें शामिल होंगे, इसी की तैयारी कर रहे हैं…”

 

शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता शामिल होने जा रहे हैं.