Hindi Newsportal

मणिपुर हिंसा को लेकर संसद में हंगामा, लोकसभा की कार्यवाही 24 जुलाई सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित

0 533

नई दिल्ली: संसद के दोनों सदनों में सत्र की शुरुआत हंगामेदार रही. बीते दिन की तरह आज भी दोनों सदनों में मणिपुर हिंसा को लेकर हंगामा देखने को मिला. इसके चलते लोकसभा की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है. इससे पहले हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक और राज्यसभा की कार्यवाही 2:30 बजे तक स्थगित हुई थी.

 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, मुझे लगता है कि चर्चा के प्रति विपक्ष गंभीर नहीं है क्योंकि सरकार तो चाहती है कि मणिपुर के मुद्दे पर चर्चा होनी चाहिए. PM मोदी ने भी कहा है कि जिस प्रकार की घटना हुई है उससे पूरा राष्ट्र शर्मसार हुआ है और उन्होंने मामले में कठोर कार्रवाई करने के लिए भी कहा है.

 

लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने सदन में हुए हंगामें पर विपक्ष की निंदा करते हुए कहा, आपका(विपक्ष) चर्चा ना करना ये दर्शाता है कि आपको सिर्फ हंगामा ही खड़ा करना है. आप हल चाहते ही नहीं हैं. आप बातों को स्पीकर के पास जाकर चिल्ला-चिल्ला कर बोल रहे हैं. आप चाहें तो आज चर्चा शुरू हो जाएगी, सत्ता पक्ष भी मामले को सुलझाना चाहता है, वे भी चाहता है कि दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो.

 

इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम पर सवाल उठाते हुए कहा, पीएम मोदी ने मणिपुर के बारे में सदन के बाहर बयान दिया जबकि उन्हें सदन के अंदर पहले बयान देना था फिर बाहर दे सकते थे लेकिन उन्होंने पहले ही बाहर बयान दे दिया. जब सदन चल रहा है तो सभी नेता अपने सदस्यों को पहले बयान दे फिर बाहर दे क्योंकि ये हमारी ड्यूटी होती है. पीएम मोदी ने इस पर अपनी विफलता दिखाई. मणिपुर के सीएम को बर्खास्त जरूर करना चाहिए.