Hindi Newsportal

भोपाल में PM नरेंद्र मोदी की गूंज: “कांग्रेस के शासन की पहचान थी कुनीति, कुशासन और करोड़ों का भष्टाचार….”

0 600

मध्य प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भोपाल के जंबूरी मैदान में पहुंचने जहां उन्होंने लोगों का अभिवादन किया. भोपाल पुहंचे पीएम मोदी ने खुली जीप में सवार होकर भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच रोड शो किया. पीएम ने यहां भाजपा कार्यकर्ताओं की एक सभा ‘कार्यकर्ता महाकुंभ’ को संबोधित किया.

 

पीएम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, “ये जनसैलाब, ये उमंग, ये उत्साह, ये कार्यकर्ता का महाकुंभ, महासंकल्प… बहुत कुछ कहता है. ये दिखाता है कि मध्य प्रदेश के मन में क्या है, ये दिखाता है नई ऊर्जा से भरी हुई भाजपा, ये दिखाता है भाजपा और भाजपा के हर कार्यकर्ता का बुलंद हौसला. मध्य प्रदेश को, देश का दिल कहा जाता है. भाजपा के साथ देश के इस दिल का जुड़ाव कुछ अलग ही रहा है. जनसंघ के जमाने से लेकर आज तक, भाजपा को मध्‍य प्रदेश के लोगों ने हमेशा आशीर्वाद दिया है.”

 

पीएम ने कार्यक्रम में अपने संबोधन में विपक्ष पर वार करते हुए कहा, मध्य प्रदेश में कांग्रेस के शासन की पहचान थी कुनीति, कुशासन और करोड़ों का भष्टाचार. आजादी के बाद मध्य प्रदेश में लंबे समय तक कांग्रेस का शासन रहा लेकिन कांग्रेस ने साधन-संपन्न मध्य प्रदेश को बिमारू बना दिया. भाजपा ने अपने हर कार्यकाल में मध्य प्रदेश को नई ऊर्जा के साथ नई ऊंचाई पर ले जाने का प्रयास किया है और इसलिए यहां के युवाओं ने भाजपा का सुशासन ही देखा है. उन्होंने चारों तरफ से विकास करता मध्य प्रदेश ही देखा है…

 

कांग्रेस पर हमला करते हुए पीएम मोदी ने आगे कहा, “मध्य प्रदेश में कांग्रेस के शासन की पहचान थी… कुनीति, कुशासन और करोड़ों का करप्शन. आजादी के बाद मध्य प्रदेश में लंबे समय तक कांग्रेस का ही शासन रहा. इस दौरान कांग्रेस ने साधन संपन्न मध्य प्रदेश को बीमारू राज्‍य बना दिया. गैर कांग्रेस जैसी परिवारवादी पार्टी, हजारों करोड़ों के घोटाले का इतिहास रचने वाली पार्टी, वोट बैंक व तुष्टिकरण की राजनीति करने वाली पार्टी को जरा भी मौका मिल गया, तो मध्य प्रदेश को बहुत बड़ा नुकसान होगा. कांग्रेस एक बार फिर मध्य प्रदेश को बीमारू बना देगी.

 

मध्‍य प्रदेश के युवाओं को भाजपा के लिए वोट करने की अपील करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार को लगभग 20 साल पूरे हो चुके हैं, यानि जो युवा इस बार के चुनावों में पहली बार वोट डालेंगे, उन्होंने भाजपा की सरकार को ही देखा है. ये युवा सौभाग्यशाली हैं कि इन्होंने मध्य प्रदेश में कांग्रेस का बुरा शासन और बुराइयां देखी नहीं हैं. लेकिन इसके बारे में ये युवा अपने माता-पिता और दादा-दादी से पूछें, तो आपको पता चलेगा कि कांग्रेस के राज में कितना भ्रष्‍टाचार था.

 

बता दें कि एमपी में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चलाए गए जन आशीर्वाद यात्रा के खत्म होने के बाद कार्यकर्ता महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है. बता दें कि पिछले डेढ़ महीने में पीएम मोदी का मध्य प्रदेश में यह तीसरा दौरा है.