Hindi Newsportal

भोपाल के जंबूरी मैदान में पीएम का रोड शो, मोदी-मोदी के नारों से गूंज उठी राजधानी

0 325

मध्य प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भोपाल के जंबूरी मैदान में पहुंचने जहां वह लोगों का अभिवादन करेंगे. पीएम यहां भाजपा कार्यकर्ताओं की एक सभा ‘कार्यकर्ता महाकुंभ’ को संबोधित करेंगे. भोपाल पुहंचे पीएम मोदी ने खुली जीप में सवार होकर भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच रोड शो किया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने मोदी-मोदी के नारे लगाकार उनका भव्य स्वागत किया.

भोपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर भव्य तैयारियां की गई हैं. पार्टी की तरफ से दावा किया गया है कि इस कार्यक्रम में 10 लाख से अधिक कार्यकर्ता जुड़ेंगे. उससे पहेल पीएम ने नारी शक्ति वंदन अधिनियम पास करने के लिए महिलाओं ने पीएम मोदी को माला पहनाकर और प्रशस्ति पत्र देकर उनका आभार व्यक्त किया.

 

बता दें कि एमपी में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चलाए गए जन आशीर्वाद यात्रा के खत्म होने के बाद कार्यकर्ता महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है. बता दें कि पिछले डेढ़ महीने में पीएम मोदी का मध्य प्रदेश में यह तीसरा दौरा है.

 

भोपाल में पीएम मोदी का शेड्यूल

पीएम मोदी यहां 10 लाख कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. वे कार्यकर्ताओं के बीच रथ में सवार होकर पहुंचेंगे. पीएम मोदी कार्यकर्ता महाकुंभ में दो घंटे रहेंगे. वे 25 सितंबर को सुबह 10:55 बजे भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे. उसके बाद वे एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर के जरिए जंबूरी मैदान पहुंचेंगे. यहां पीएम मोदी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. वे कार्यकर्ताओं को 2023 के बाद 2024 के चुनाव की जीत का मंत्र देंगे.

 

पीएम मोदी दोपहर 1 बजे भोपाल से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे. उनके प्रवास के मद्देनजर भोपाल की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद होगी. प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि पीएम मोदी की सुरक्षा के लिए भोपाल में 4000 पुलिस बल को तैनात किया गया है. इसमें 26 आईपीएस होंगें. सुरक्षा व्यवस्था में एंटी ड्रोन सिस्टम भी लगाया गया है. पीएम नरेंद्र मोदी से पहले एसपीजी और एनएसजी की टीम भी भोपाल पहुंच चुकी है.