Hindi Newsportal

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब आप सभी के लिए व्हाट्सएप पर भी मौजूद ! पढ़ें पूरी खबर

0 352

नई दिल्ली: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब आप सभी के लिए व्हाट्सएप पर भी मौजूद रहेंगे. जी हां WhatsApp ने हाल ही में Channel फीचर रोलआउट किया है. इसका नाम WhatsApp Channel है. ये हूबहू इंस्टाग्राम के ब्रॉडकास्टिंग चैनल फीचर की तरह ही है.

 

भारत के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आप कई सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर फॉलो करते होंगे. अब पीएम व्हाट्सएप पर भी आ गए हैं. पीएम मोदी का व्हाट्सऐप चैनल लाइव हो गया है. साथ ही अब आप पीएम मोदी से व्हाट्सएप पर जुड़ सकते हैं. इस बात की जानकारी खुद पीएम मोदी ने ऑफिशियल WhatsApp Channel पर अपनी पहली पोस्ट के जरिए कर दी है. अगर आप पीएम मोदी से जुड़ी हर अपडेट पाना चाहते हैं, तो आपके लिए यह एक अच्छी खबर है. आप किस तरह से पीएम मोदी से व्हाट्सऐप पर जुड़ सकते हैं? आइए जानते हैं-

 

व्हाट्सऐप के लेटेस्ट फीचर की मदद से अब आप पीएम मोदी से भी कनेक्ट कर पाएंगे और खास बात तो यह है कि इसके लिए आपके पास उनका नंबर होना जरूरी नहीं है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंस्टैंट मैसेजिंग प्लैटफॉर्म ने पिछले हफ्ते ही व्हाट्सऐप चैनल फीचर रोलआउट किया है. इसे व्हाट्सऐप अपडेट के जरिये सभी यूजर्स तक पहुंचाया जा रहा है. इस प्लैटफॉर्म की मदद से आप पीएम नरेंद्र मोदी को फॉलो कर सकते हैं.

 

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए आपको सबसे पहले अपना व्हाट्सऐप अपडेट करना होगा.
  • इसके बाद आपको व्हाट्सऐप ओपन करना है. आपको ध्यान रखना है कि WhatsApp पर Status की जगह पर आपको Channels का ऑप्शन दिखाई देगा.
  • WhatsApp Update पर क्लिक करते ही आपको Channels नजर आने शुरू हो जाएंगे.
  • यहां पर Find Channels के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको Narendra Modi लिखना है. इसके बाद आपके सामने स्क्रीन पर PM मोदी का चैनल आ जाएगा, और इसे आप फॉलो कर सकते हैं.
  • फॉलो करने के लिए आपको + बटन को टैप करना है.

 

आप इस लिंक के जरिए भी सीधे पीएम मोदी को फॉलो कर सकते हैं: https://whatsapp.com/channel/0029Va8IaebCMY0C8oOkQT1F

 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चैनल को फॉलो करने के बाद आप इसके जरिये केवल उस चैनल से जुड़े अपडेट्स हासिल कर सकते हैं.

 

इसी तरह न्यूज़मोबाइल से जुड़ने के लिए भी आप व्हाट्सएप पर हमे फॉलो कर सकते हैं. अपने WhatsApp पर पाए दुनिया भर की तथ्य-परीक्षित खबरें और बने फर्जी खबरों के खिलाफ योद्धा। नीचे दिए गए लिंक का उपयोग करके अभी हों शामिल…

Link: https://whatsapp.com/channel/0029Va7XUmZ6BIEfdetl3Q1M